Menu Close

तेलंगना पुलिस ने राष्ट्रीय हिन्दू सेना के संस्थापक परिपूर्णानंद स्वामी को ६ मास के लिए किया भाग्यनगर से बाहर !

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा विरोध एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन

  • तेलंगना राष्ट्र समिति दल का मुसलमानों को प्रसन्न करने का प्रयास !
  • एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एवं उनके भाई अकबरूद्दीन ओवैसीद्वारा हिन्दू धर्म के विरोध में निरंतर जहर फैलाते रहते हैं, तो तेलंगना सरकार ने उनको कभी भाग्यनगर से बाहर क्यों नहीं किया ?

भाग्यनगर : तेलंगना पुलिस प्रशासन ने रामायण एवं प्रभु श्रीराम का अनादर करनेवाले तेलुगु चलचित्र समीक्षक काथी महेश के विरोध में अपराध प्रविष्ट कर उन्हें ६ मास के लिए भाग्यनगर से बाहर किया है । अब पुलिस प्रशासन ने काथी महेश के वक्तव्यों का वैधानिक पद्धति से विरोध करनेवाले राष्ट्रीय हिन्दू सेना के संस्थापक परिपूर्णानंद स्वामी को भी ६ महीनों के लिए भाग्यनगर से बाहर किया है । स्वामीजीद्वारा ९ जुलाई को काथी महेश के विरोध में निषेध मोर्चा निकाला जाना था । पुलिस प्रशासन ने उन्हें पहले इसकी अनुमति भी प्रदान की थी; परंतु कुछ समय पश्‍चात पुनः इस अनुमति को अस्वीकार कर स्वामीजी को स्थानबद्ध किया गया और अब उन्हें सीधा भाग्यनगर से बाहर किया गया है !

१. परिपूर्णानंद स्वामीजी ने कुछ मास पूर्व राष्ट्रीय हिन्दू सेना की स्थापना की थी । पुलिस प्रशासन ने उनके विरोध में यह आरोप लगाकर उन्हें भाग्यनगर से बाहर किया है कि उन्होंने अपनी सभाओं में आपत्तिजनक वक्तव्य दिए, जिससे की यहां की सार्वजनिक शांति भंग हुई है !

२. हिन्दू जनजागृति समिति ने परिपूर्णानंद स्वामी को भाग्यनगर से बाहर किए जाने का विरोध किया है । इस संबंध में समिति की ओर से भाग्यनगर, इंदूर (निजामाबाद), करीमनगर एवं विशाखापट्टणम् के जिलाधिकारियों को ज्ञापन प्रस्तुत किये गए, साथ ही विज्ञप्ति निकाल कर इस घटना का तीव्र विरोध किया । इसके साथ ही सामाजिक माध्यमोंद्वारा भी परिपूर्णानंद स्वामी को समर्थन देने का आवाहन किया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *