Menu Close

कुंभमेलेमें गोहत्याके विषयमें चिंतन बैठक

माघ कृष्ण २, कलियुग वर्ष ५११४

सनातन संस्था तथा  हिंदू जनजागृती समितिका सहभाग !

प्रयागराज – कुंभमेलेमें राष्ट्रीय गोरक्षा संघकी ओरसे ‘मत काटो गोवंश’ इस विषयपर चिंतन बैठक आयोजित की गई थी। उसमें सनातन संस्था तथा हिंदू जनजागृति समितिको भी आमंत्रित किया गया था। इस अवसरपर सनातनके साधक श्री. अभिजीत माणके तथा हिंदू जनजागृती समितिके श्री. वैभव आफळेने सूत्र प्रस्तुत किए ।

गोहत्या रोकनेके लिए राष्ट्रीय स्तरपर संगठन बनानेकी आवश्यकता ! – स्वामी जनार्दन देवजी महाराज

इस बैठकके आयोजक स्वामी जनार्दन देवजी महाराजने कहा, ‘‘गोहत्या रोकनेके लिए राष्ट्रीय स्तरपर संगठन बनानेकी आवश्यकता है । पशुवधगृह (कसाईखाने) बंद करनेके लिए कानून बनना चाहिए ।’’ उपस्थित गोरक्षकोंने यह कार्य आगे बढानेका संकल्प किया । बैठकमें वंदनीय पू. बन्सीवाले बाबा, पू. स्वामी विद्याधरजी महाराज, जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्यजी इत्यादि उपस्थित थे तथा डॉ. राजकुमार शर्मा, डॉ. अश्विनी गौतम, श्री. सुंदरलाल गंगवार भी उपस्थित थे ।

क्षणिका : १. स्वामी जनार्दन देवजी महाराज एवं पू. बन्सीवाले बाबा बैठकमें बारबार  सनातन संस्थाके कार्यकी  प्रशंसा कर रहे थे । .

स्त्रोतदैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *