Menu Close

जम्मू-कश्मीर : बच्चों को आतंकी बनने के लिए उकसाने के आरोप में १३ शिक्षकों पर कार्यवाही

प्रतिकात्मक चित्र

जम्मू और कश्मीर में बच्चों को आतंकी बनने के लिए उकसाने के आरोप में १३ शिक्षकों को हिरासत में लिया गया है । ये सभी शिक्षक बारामुला स्थित एक निजी विद्यालय के हैं । घटना से जुडे कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं । १३ से १४ साल के बच्चे को इनमें जानदाफरन के जंगलों में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाते दिखाया गया । यह मामला जुलाई के पहले सप्ताह का बताया जा रहा है ।

वीडियो में कुछ बच्चे मौत को गले लगाने वाले गाने गाते-बजाते दिखे, जबकि कुछ आतंकियों जैसा बर्ताव कर रहे थे । उन्हें देखकर लग रहा था कि मानो वे किसी आतंकी हमले के लिए तैयार हों । हालांकि, इस मुद्दे पर विद्यालय ने बात करने से इन्कार कर दिया । बारामुला में मुख्य शिक्षा अधिकारी अब्दुल अहमद घनी ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को बताया कि वह मामले की जांच कराएंगे । विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी ।

बच्चों से जुडे वीडियो वायरल होने पर पुलिस फौरन हरकत में आई । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को बच्चों का दिमाग बरगलाने के लिए अंजाम दिया गया है, ताकि उन्हें भविष्य में आतंकी बनाया जा सके । सूत्रों के अनुसार, रविवार को कुछ बुजुर्गों की दखल के बाद १३ में से ११ शिक्षकों को कडी चेतावनी के बाद पुलिस ने जाने दिया । वहीं, दो के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई । उन्हीं में से एक ने बच्चों का वह वायरल वीडियो शूट किया था ।

आपको बता दें कि, पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन ने कश्मीरी बच्चों का उपयोग किया है । वे घाटी में भारतीय सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में उन्हें आजमा चुके हैं । संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की रिपोर्ट में भी कुछ दिन पहले इस बात का उल्लेख हो चुका है ।

‘बच्चे और सशस्त्र संघर्ष’ से जुडी वार्षिक रिपोर्ट में जनवरी से दिसंबर २०१७ के बीच दुनिया भर में हुए सशस्त्र संघर्षों में १० हजार से अधिक बच्चे मारे गए या दिव्यांग हो गए । ८ हजार से अधिक बच्चों को उस दौरान संघर्ष में उपयोग किया गया था । रिपोर्ट में कुल २० देशों के नाम थे ।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *