अमेरिका के ऑरेगन स्टेट के विद्यालयों में जल्द ही भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाली गदर पार्टी के बारे में पढने को मिलेगा । क्रांतिकारी समूह गदर पार्टी की स्थापना के १०५ साल पूरे होने के मौके पर ऑरेगन के शीर्ष अधिकारियों ने यह घोषणा की ।
ऐतिहासिक शहर एस्टोरिया में कुछ भारतीय-अमेरिकी मूल के परिवार हैं । आधिकारिक रिकॉर्ड्स के अनुसार १९१० में ७४ भारतीय पुरुष यहां आए थे । इनमें से ज्यादातर पंजाब के सिख थे, जो वहां मजदूरी करते थे । इन्हीं लोगों को जोडकर इस इलाके में गदर पार्टी की स्थापना की गई थी ।
टिंबर फैक्ट्री में काम करने वाले इन भारतीयों के वंशज रविवार को गदर पार्टी के पहले स्थापना सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इकट्ठे हुए थे । इस सम्मेलन में ऑरेगन के एटॉर्नी जनरल एलेन एफ रोजनब्लम ने गवर्नर केट ब्राउन की मौजूदगी में यह अहम घोषणा की । उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि एस्टोरिया इस खास घटना का एक प्रतीक है । इस के साथ उन्होने घोषणा की कि ऐतिहासिक घटना राज्य के विद्यालयों के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगी ।
किसने की थी गदर पार्टी की स्थापना ?
दरअसल अमेरिका में लाला हरदयाल ने सभी भारतीयों को इकट्ठा किया था । जिसके बाद १ नवंबर १९१३ में सैनफ्रांसिस्को में गदर पार्टी की स्थापना की गई । इसका उद्देश भारत से साम्राज्यवादी अंग्रेज सत्ता को उखाडने के लिए देश से बाहर भारतीयों को प्रोत्साहित किया जाए । इसी गदर पार्टी से भगत सिंह और ऊधम सिंह जैसे युवा क्रांतिकारियों ने प्रेरणा ली थी ।
स्त्रोत : फर्स्ट पोस्ट