सांगली : हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में सांगली के भाजपा के विधायक श्री. सुधीर गाडगीळ को मंदिर सरकारीकरण का निर्णय निरस्त करने तथा इससे पूर्व सरकारीकरण किए गए हिन्दुओं के मंदिर पुनः भक्तों के नियंत्रण में दें, इन मांगों का ज्ञापन दिया गया।
इस पर श्री.सुधीर गाडगीळ ने कहा कि, आजतक का पूर्व अनुभव ऐसा है कि मंदिर का सरकारीकरण होने पर भ्रष्टाचार एवं धार्मिक विधियों में लापरवाही होती है, यह सत्य है ! उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि यदि सभागृह में यह विषय आया, तो वे इस पर अपनी उचित भूमिका अपनाएंगे !
इस अवसर पर समिति की श्रीमती मधुरा तोफखाने एवं श्रीमती सुलभा तांबडे उपस्थित थीं।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात