कोल्हापुर : हाल-ही में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से शिवसेना विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर को शनिशिंगणापुर के श्री शनैश्चर देवस्थान के सरकारीकरण का निर्णय निरस्त करने एवं राज्य सरकारद्वारा नियंत्रण में लिए गए सभी मंदिर मुक्त कर भक्तों के नियंत्रण में देने की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर शिवसेना विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर ने अपना मत व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘मैंने सभागृह में पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समिति भ्रष्टाचार प्रकरण के संदर्भ में लक्षवेधी सूचना प्रस्तूत की है। इस संदर्भ में राज्य अपराध अन्वेषण विभाग की ओर से जांच भी चल रही है। इस भ्रष्टाचार के विरोध में हमने आवाज उठाया है। अतः यदि मंदिर सरकारीकरण का विषय सभागृह में आया, तो हम उसका विरोध अवश्य करेंगे !’
इस अवसर पर विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर को मंदिर सरकारीकरण के संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रकाशित ‘मंदिर संस्कृति को बचाएं’ यह विशेषांक भेंट स्वरूप दिया गया। विधायक श्री. क्षीरसागर ने कहा कि, वे इस विशेषांक एवं ज्ञापन का विस्तृत रूप से अभ्यास करेंगे।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मधुकर नाझरे एवं श्री. शिवानंद स्वामी साथ ही सनातन संस्था के श्री. मानसिंह शिंदे उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात