यवतमाळ (महाराष्ट्र) : शासन श्री शनैश्वर देवस्थान के सरकारीकरण का निर्णय तुरंत निरस्त करें एवं मंदिर को पुनः भक्तों के नियंत्रण में दें, साथ ही कर्नाटक सरकार ने हज हाऊस को हिन्दुओं के साथ अनन्वित अत्याचार करनेवाले क्रूरकर्मी टिपू सुलतान का नाम देने का जो निर्णय लिया है, उसे निरस्त करे, इन मांगों को लेकर स्थानीय दत्त चौक पर १५ जुलाई को राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया।
इस आंदोलन को ४०० से भी अधिक धर्मप्रेमियों ने अपने हस्ताक्षर देकर समर्थन दिया !
इस अवसर पर युवा सेवा संघ के श्री. गणेश साठे, गाडगेबाबा स्वच्छता भाविक बहुउद्देशीय संस्था के श्री. विनोद अरेवार एवं सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समिति के २५ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
क्षणिकाएं
१. आंदोलन स्थल पर आए रोहन पटेल नामक १६ वर्षीय लडके ने अपने गले में क्रॉस डाला था, उसका प्रबोधन करने पर उसने अपने गले का क्रॉस निकाल कर समिति कार्यकर्ताओं को दे दिया !
२. आंदोलन से पहले पिछले ८ दिनों से यवतमाल में निरंतर वर्षा हो रही थी; परंतु आंदोलन के समय वर्षा नहीं हुई !
३. युवा सेवा संघ के श्री. गणेश साठे ने मार्ग से आने-जानेवाले लोगों का निवेदन पर हस्ताक्षर करने के लिए उद्बोधन किया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात