औरंगाबाद : महाराष्ट्र के बुल्ढाना जिले से एक स्वघोषित तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है । तांत्रिक पर आरोप है कि, वह पुरुषों से जबरन अप्राकृतिक सेक्स करता था । श्रद्धालुओं से जबरन अप्राकृतिक सेक्स करने संबंधी ऑडियो और विडियो वायरल होने के बाद आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया ।
आरोपी बाबा की पहचान आसिफ नूरी (३८) के तौर पर हुई है । वह सूखा प्रभावित मराठवाडा के अलग-अलग जिलों विशेष तौर पर नांदेड़ और परभानी में पिछले एक दशक से पुरुषों को अपना निशाना बना रहा था । वह ज्यादातर युवा तथा शादीशुदा पुरुषों को निशाना बनाता था ।
पुलिस के अनुसार आरोपी तांत्रिक दैवीय शक्तियां होने का दावा करता था और इसी की मदद से समस्याओं को सुलझाने का प्रलोभन देता था । आरोपी बाबा पूजा करने का झांसा देकर पुरुषों को एक कमरे में ले जाता था और दवा की मदद से शांत या बेहोश कर जबरन अप्राकृतिक सेक्स करता था ।
सोशल मीडिया पर बाबा के कई सारे ऑडियो तथा विडियो क्लिप वायरल हो गए, जिसमें वह श्रद्धालुओं से जबरन अप्राकृतिक सेक्स की बात कहता दिख रहा है । पुलिस ने बताया कि नूरी अकेला नहीं था और उसके कुछ सहयोगी भी थे ।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स