Menu Close

जिसे साहिल शर्मा समझती थी वह निकला ३ बच्चों का पिता नईम खान

गोवा की रहने वाली ईसाई महिला ने सोमवार को बरेली रेंज के आईजी देवेंद्र सिंह ठाकुर के पास शिकायत दर्ज करवाई है । उसका आरोप है कि, बदायूं के रहने वाले नईम खान ने फेसबुक पर उससे साहिल शर्मा बनकर पहले दोस्ती की । इसके बाद महिला ने दावा किया कि, वह कई बार उससे मिलने के लिए गोवा जाता रहा । जबकि वह पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं । महिला ने कहा कि, वह पहले ही आईपीसी की धारा ४२० (धोखाधडी) और ४१७ (धोखाधडी के तहत सजा) के तहत मामला दर्ज करवा चुकी है ।

फेसबुक पर हुई दोस्ती

टाइम्स आॅफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने बताया कि वह नईम खान के संपर्क में फेसबुक के जरिए सितंबर २०१५ में आई थी । उसने मुझे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसे मैंने स्वीकार कर लिया था । इसके बाद दोनों में फोन पर बातें शुरू हो गईं थीं ।

उत्तर प्रदेश मिलने आई थी महिला

महिला ने बताया, ‘रिश्ते को अागे ले जाने से पहले मैं निजी तौर पर उससे मिलना चाहती थी । मैं देखना चाहती थी कि वह कहां रहता है और क्या करता है ? इसलिए मैंने तय किया कि मैं उत्तर प्रदेश जाऊंगी । मैं दिसंबर २०१५ में आगरा आई थी, जहां वह मुझे मिला और इसके बाद वह मुझे अपनी बहन के घर संभल ले गया । हम वहां एक रात रुके । इसके अगले दिन वह मुझे बदायूं अपने घर ले गया ।

जब सा​हिल शर्मा निकला नईम खान

महिला ने आगे कहा, बदायूं आने के बाद उसने मुझे बताया कि वह साहिल शर्मा नहीं बल्कि नईम खान है । उसने मुझे अपनी पत्नी और तीन बच्चों से मिलवाया । मैं पूरी तरह ये जानकर सन्न रह गई कि वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी थे । मैं वहां से निकल आई और गोवा वापस आ गई । ३८ साल की महिला गोवा की निजी कंपनी में बतौर मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव काम करती थी । उसने बताया कि नईम खान ने तीन महीने बाद उससे फिर संपर्क किया और कहा कि उसके पास कोई नौकरी नहीं है और वह नौकरी ढूंढने के लिए गोवा आना चाहता है ।

झूठ बोलकर मांगता था पैसे

महिला ने कहा, ‘मैं इस घटना के बाद उससे कोई भी संपर्क नहीं रखना चाहती थी परंतु उसकी गरीब दशा को देखते हुए मैंने गोवा आने की अनुमती दे दी । वह चार दिनों तक रुका और उत्तर प्रदेश वापस लौटते समय मुझसे ७०,००० रुपये मांगकर ले गया । वह अक्सर मुझे फोन करता था और दिसंबर २०१७ में उसने मुझे बताया कि उसे अपेंडिक्स की बीमारी हो गई है । मैंने फिर से उसे सर्जरी के लिए वापस पैसे दिए । कुछ महीनों बाद वह फिर से नई कहानी के साथ वापस पैसे मांगने के लिए आया ।

पैसे मांगने पर किया दुर्व्यवहार

महिला ने बताया कि जब मैंने नईम खान से पहले लिए हुए पैसे वापस लौटाने के लिए कहा तो उसने मुझसे बात करना बंद कर दिया और फोन को स्विच आॅफ कर दिया । महिला ने बताया, ‘अगले दो महीने तक वह लगातार मेरा फोन काटता रहा । इसके बाद मैंने अपने पैसे वापस लेने के लिए बदायूं जाने का निर्णय लिया । मैं इसी साल ३ मार्च को वहां पहुंची । उसने और उसके परिवार ने मेरे साथ बहुत बुरा सलूक किया । वहां दो घंटे तक रुकने के बाद मैं वापस गोवा आ गई । यहां आने के बाद मैंने १३ अप्रैल २९१८ को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है ।”

पुलिस का कहना है

बरेली रेंज के आई जी देवेंद्र कुमार ठाकुर ने कहा, मैंने बदायूं पुलिस को मामले की जांच सौंप दी है और उपयुक्त कार्रवाई करने के लिए कहा है ।” जबकि बदायूं के इस्लामनगर थाने के प्रभारी राम नरेश माथुर ने बताया, ‘हमने गोवा पुलिस से फैक्स प्राप्त किया है । सोमवार को, आईजी से भी मामले की पड़ताल के निर्देश प्राप्त हुए हैं । हमने आरोपी की पहचान कर ली है । चूंकि एफआईआर गोवा में दर्ज की गई है । इसलिए सिर्फ गोवा पुलिस ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है । अगर गोवा पुलिस यहां आएगी, हम उन्हें पूरा सहयोग करेंगे ।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *