नांदेड : महाराष्ट्र सरकार ने शनिशिंगणापुर के शनैश्वर मंदिर का सरकारीकरण कर उसे अपने अधिकार में लेने का आयोजन किया है । उसके विरोध में यहां के हिन्दूत्वनिष्ठ संगठनों ने निवासी जनपदाधिकारी श्री. जयसिंह कारभारी को निवेदन प्रस्तुत किया ।
उस समय बंजारा परिषद के महासचिव डॉ. मोहन चव्हाण, अधिवक्ता शंकरसिंह ठाकुर, श्रीराम जन्मोत्सव समिति के जनपदाध्यक्ष गणेशसिंह ठाकुर, अधिवक्ता जगदिश हाके, करणी सेना के जनपदाध्यक्ष रविसिंह चौहान, राजपुत करणी सेना के युवा जनपदाध्यक्ष रविसिंह ठाकुर, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के शहर संगठक श्री. दिपकसिंह चंदेले, श्री योग वेदान्त सेवा समिति के हिंगोली जनपद उपाध्यक्ष शिवकैलाश कुंटुरकर, बजरंग दल जनपद सहसंयोजन श्री. महेश बेढरवार, अधिवक्ता संतोष हाळवे, हिन्दू जनजागृति
समिति के उदय बडगुजर तथा धर्मप्रेमी सर्वश्री बिरबल यादव, गणेश गादेवार, सुशिल कोमतवार, गौतम जैन, गजानन शहाणे, नीलेश बैस उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात