Menu Close

जम्मू-कश्मीर के एक और युवा ने पकडी आतंक की राह, ‘MBA डिग्रीधारक इश्फाक वानी बना आतंकी’

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में युवाओं का आतंक की आेर लगातार झुकाव देखने को मिल रहा है । हाल ही में कश्मीर के एक आईपीएस अधिकारी के भाई के आतंकी संगठन में शामिल होने की खबर आई थी, जिसमें सुरक्षाबलों और सरकार की चिंता बढ़ा दी थी । इस बीच कश्मीर में एक और युवा के आतंकी बनने की खबर सामने आई है । खबर है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में इश्फाक अहमद वानी नाम के शख्स ने आतंक का दामन थाम लिया है । हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है ।

एमबीए डिग्रीधारक इश्फाक ने पकडी आतंक की राह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इश्फाक अहमद वानी एमबीए का छात्र रह चुका है और लगभग एक सप्ताह पहले से वो घर से लापता था । उसके घरवालों ने लापता होने की पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी । इस बीच इश्फाक के आतंकी संगठन में शामिल होने की खबर ने उसके परिवारवालों को भी हैरान कर दिया है । वो अब इश्फाक से आतंक का रास्ता छोड वापस लौटने की अपील कर रहे हैं ।

पिछले महीने आईपीएस अधिकारी का भाई भी बन गया था आतंकवादी

आपको बता दे कि, पिछले महीने ही घाटी के रहने वाले एक आईपीएस अधिकारी के भाई ने भी कथित तौर पर आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन जॉइन कर लिया था । हिज्बुल ने अपने कमांडर बुरहान वानी की मौत की दूसरी बरसी पर फोटो जारी कर दावा किया था कि आईपीएस अधिकारी के भाई शमसुल हक मेंगनू उसके साथ लडाई लड रहा है । फोटो में हक के हाथों में एके-४७ राइफल थी । इसी साल जनवरी में २६ वर्षीय मनन बशीर वानी कथित तौर पर हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया था । वानी अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था ।

स्त्रोत : पत्रिका

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *