महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को पुणे में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, मुसलमानों को अजान देने के लिए लाउडस्पीकर की आवश्यकता क्यों है ?, अगर नमाज पढनी है तो घर में पढ सकते हो ।
राज ठाकरे ने आगे कहा कि, मैं महाराष्ट्र और देश के मुसलमानों को कई बार कहता हूं कि घर में नमाज पढनी चाहिए क्यों रास्ते में जाम लगाते हो । अगर हर कोई इस ओर ध्यान देगा तो देश में संघर्ष नहीं होगा ।
मनसे प्रमुख ने कहां कि, मैं कोई ज्योतिष नहीं हूं परंतु जो मैंने कहा है वह हुआ है । उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि चुनाव से पहले बीजेपी वाले राम मंदिर का मुद्दा उठाएंगे । अब चार साल बाद इन्हें भगवान राम की याद आई है, राम मंदिर बनना चाहिए परंतु चुनाव के बाद । जब बीजेपी सरकार में आई थी, तभी राम मंदिर बनना चाहिए था ।
महाराष्ट्र में आरक्षण को लेकर चल रहे मराठाओं के आंदोलन का राज ठाकरे ने समर्थन किया । उन्होंने कहा कि राज्य में हो रही हिंसा सरकार की नाकामी का प्रतीक है, अगर ये लोग सुरक्षा नहीं दे सकते हैं तो सत्ता संभालने का कोई हक नहीं है ।
स्त्रोत : आज तक