Menu Close

पश्चिम बंगाल : भाजपा कार्यकर्ता की चाकू से गोदकर हत्या, तृणमूल कांग्रेस पर हत्या का आरोप

ममता के राज में कानून-सुव्यवस्था की धज्जियां !

गाय के हत्यारे की भीड द्वारा हत्या होती है तो ये सेक्युलरवादी लोग छाती पीटकर दुखडा प्रकट करते है किंतु जब निष्पाप भाजपा कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में मारा जाता है, तो क्यों सब शांत रहते है ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण २४ परगना जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई । बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों के समूह ने उसे घेरकर मौत के घाट उतार दिया । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

वारदात दक्षिण २४ परगना जिले के मंदीर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र की है । जहां भारतीय जनता पार्टी से जुडे ब्लॉक स्तर के नेता शक्तिपारा सरदार को शुक्रवार की रात उसके घर के पास एक अज्ञात लोगों के समूह ने तेजधार हथियारों से हमला कर मौत की नींद सुला दिया ।

घटना के समय ४५ वर्षीय सरदार काम से अपने घर लौट रहा था । हमले के बाद पडोसियों ने सरदार को खून से लथपथ हालत में घर के करीब पडे हुए पाया । फौरन उसे गंभीर हालत में डायमंड हार्बर जिला अस्पताल ले जाया गया । जहां से उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई ।

मृतक भाजपा नेता के परिजनों ने दावा किया है कि पंचायत चुनावों के बाद से ही सरदार को धमकियां मिल रही थी । मंदिर बाजार पंचायत चुनाव में १५ सीटों में से ९ टीएमसी ने जीती हैं जबकि ६ सीटें वहां भाजपा के खाते में चली गई हैं ।

चुनाव नतीजे आने के बाद वहां इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि कुछ टीएमसी सदस्य भाजपा में शामिल हो सकते हैं । मृतक भाजपा नेता सरदार इस मामले में चल रही बातचीत में सक्रिय रूप से शामिल थे । मृतक के परिवार से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात गुंडों के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।

उधर, टीएमसी ने इस मामले में किसी भी तरह की भागीदारी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है । बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की ओर से जीत हासिल करने वाले नेताओं को या तो घर नहीं जाने दिया जाता या फिर धमकी भरे खत आ रहे हैं । पुरुलिया के पंचायत समिति चुनाव में जीत हासिल करने वाले भारतीय जनता पार्टी के बिरंची कुमार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है ।

बिरंची कुमार का कहना है कि ये मौजूदा सरकार के इशारे पर हो रहा है । उन्होंने कहा, ‘सत्ताधारी दल धमकी भरे खत भेज रहे हैं जिसमें लिखा है कि २०१९ में हम देख लेंगे । इसके अलावा और भी बहुत सी ऐसी बातें लिखी हैं जिन्हें सार्वजनिक तौर पर मैं बता नहीं सकता ।’ बता दें कि बिरंची कुमार ने इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को १०,००० मतों से शिकस्त दी थी ।

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *