सनातन संस्था चेन्नई की ओर से राष्ट्रभक्ति में वृद्धि करनेवाला कार्यक्रम
पनवेल (महाराष्ट्र) : तळोजा के स्व. कमळू पाटिल माध्यमिक विद्यालय में १६ जुलाई को सनातन संस्था चेन्नई न्यास की ओर से राष्ट्रभक्ति जागृत करनेवाली क्रांतिकारकों की सचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। ३५० छात्रों ने इस प्रदर्शनी का लाभ उठाया।
क्रांतिकारकों का आदर्श सामने रख कर अग्रसर बनें ! – श्रीमती नीला गडकरी, सनातन संस्था, चेन्नई
सनातन संस्था न्यास की सदस्य श्रीमती नीला गडकरी ने कहा कि क्रांतिकारकों ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनका आदर्श सामने रख कर हमें भी राष्ट्राभिमानी बनना चाहिए। भारतीय संस्कृति का पालन करने से राष्ट्रभक्ति जागृत होती है।
अपने जीवन में क्रांतिकारकों के गुणों को अपना कर कर सच्चे भारतीय बनेंगे ! – श्री. बळवंत पाठक, हिन्दू जनजागृति समिति
इस अवसर पर समिति के रायगढ जिला समन्वयक श्री. बळवंत पाठक ने कहा कि स्वाभिमानहीन अभिनेता और अभिनेत्रियां आज हमारे आदर्श बन चुके हैं; परंतु देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देनेवाले क्रांतिकारी ही सच्चे आदर्श हैं ! हम उनके गुणों को अपनाकर हम सच्चे भारतीय बन सकते हैं !
इस प्रदर्शनी के माध्यम से देशप्रेम जागृत करें ! – प्रा. एम. डी. बोराटे
इस प्रदर्शनी में छायाचित्रों के साथ क्रांतिकारकों की जानकारी भी दी गई है, उससे कौन कौन क्रांतिकारी थे, इसकी हमें जानकारी मिलेगी। हम उनके कार्य को जानकर उनके गुणों को अपनाएंगे !
देश के लिए प्राण न्योच्छावर करनेवाले ही हमारे आदर्श हैं ! – श्री. सी. जी. हिरेमठ, प्राध्यापक
न्यासद्वारा लगाई गई प्रदर्शनी प्रेरणादायक है। हम इस जानकारी को लिखकर लेंगे। देश के लिए प्राण न्योच्छावर करनेवाले क्रांतिकारी ही हमारे आदर्श हैं ! इन क्रांतिकारकों की जानकारी मिले; इसके लिए इस प्रदर्शनी का अवलोकन महत्त्वपूर्ण है !
क्षणिकाएं
१. प्रा. सी.जी. हिरेमठ, प्रा. एम. डी. बोराटे एवं सनातन संस्था चेन्नई न्यास की सदस्या श्रीमती नीला गडकरी के हाथों दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया।
२. स्वराज्य मावळा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री. गुरुनाथ मुंबईकर ने जागृति हेतु क्रांतिकारकों के फ्लेक्स का संच मुद्रित कर लिया। उन्होंने छात्रों के मन में राष्ट्रप्रेम जागृत होने के लिए विविध स्थानोंपर ऐसी प्रदर्शनियां लगाने का निश्चय भी व्यक्त किया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात