नई देहली : हरियाणा के मेवात से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है । यहां पुलिस ने ८ लोगों द्वारा एक बकरी के साथ सामुहिक बलात्कार करने की घटना का खुलासा किया है । आरोप है कि बलात्कार के एक दिन बाद ही बकरी की मौत हो गई । बकरी मालिक ने २६ जुलाई को पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच की जा रही है ।
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो यह शर्मनाक वारदात मेवात के मरोडा गांव की बताई जा रही है । ऐसा बताया जा रहा है कि, मामले की भनक लगते ही ग्रामीणों ने सामुहिक बलात्कार के तीन आरोपियों को पकडकर उनकी धुनाई कर दी थी । परंतु भीड ने बाद में तीनों को पुलिस के हवाले करने के बजाय छोड दिया ।
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी भागे हुए है । मरी हुई बकरी का मेडिकल करवाया जा रहा है, आगे की जांच जारी है ।
मेवात के नगीना पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर राजबीर ने बताया , ‘एक व्यक्ति, असलू ने २६ जुलाई को शिकायत दर्ज कराई की उसकी बकरी के साथ २५ जुलाई की रात को सवकर, हारून, जफर और पांच अन्य लोगों ने सामुहिक बलात्कार किया है । पांच अन्य की पहचान नहीं पता चल सकी है । ‘
स्त्रोत : झी न्युज