Menu Close

पहले सावन सोमवार पर मंदिरों में उमडी श्रद्धालुओं की भीड, खूब लगे बम-बम भोले के जयकार

लखनऊ/उज्‍जैन : झमाझम बारिश के बीच सावन के पहले सोमवार के मौके पर सुबह से ही देश भर के शिवमंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं ! लोग बडी संख्या में मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे और पूजा-अर्चना की। प्रशासन ने शिवालयों पर भारी भीड के कारण सुरक्षा व्यवस्था बढा दी है !

सावन के पहले सोमवार को वाराणसी, इलाहाबाद, मेरठ, आगरा, गोरखपुर, लखीमपुर, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और उत्तर प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में बडी संख्या में भक्त मंदिरों में उमडे हुए हैं !

इलाहाबाद में सोमवार सुबह से ही मनकामेश्वर मंदिर के साथ ही हनुमत निकेतन में शिवालय में लोग लाइन में लगकर जलाभिषेक कर रहे थे। लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर तो कानपुर में बाबा आनंदेश्वर मंदिर में भी बडी संख्या में लोग जलाभिषेक करने पहुंचे।

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन को आतुर लोग रविवार रात से ही लाइन में लगे थे। बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने कांवड़ियों के जत्थों का वाराणसी पहुंचने का सिलसिला रविवार देर रात तक जारी रहा। बाबा को जल चढाने के लिए काशी आनेवाले रास्ते कांवड़ियों के बोल-बम के जयकारों से गूंज उठे ! मंदिर की ओर जानेवाले हर रास्ते पर केसरिया वस्त्रों में कांवड़ियों का जत्था नजर आ रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि सावन के पहले सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के वीआईपी दर्शन के लिए प्रशासन ने शाम चार से छह बजे तक का समय निर्धारित किया है।

यह भी पढें : श्रावण सोमवारको किए जानेवाले व्रतविधी

वाराणसी के जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार, ‘आम श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वीआईपी दर्शन का समय शाम चार से छह बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके अलावा किसी भी तरह का वीआईपी दर्शन नहीं कराया जाएगा। मंदिर प्रशासन को यह निर्देश दिया गया है कि वह श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखे !

वहीं, मध्य प्रदेश में सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी। उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी निकलेगी। मान्यता है कि बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए सावन महीने के सोमवार को सवारी पर निकलते हैं !

यह भी पढें : इस श्रावण में एेसे करें भगवान शिवजी की उपासना

स्त्रोत : एनडीटीवी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *