देश ‘श्रावण कृष्ण चतुर्दशी’ इस तिथिको स्वतंत्र हुआ !
अंग्रेजी मानसिकताके कारण स्वतंत्रता दिन ईसाई कालगणनाके ‘१५ अगस्त’को है । भारतीयो, यह मानसिकता त्यागकर भारतका स्वतंत्रता दिवस ‘१५ अगस्त’ को नहीं, अपितु तिथिनुसार ‘श्रावण कृष्ण चतुर्दशी’ (२८ अगस्त २०११) को मनाएं । १४ अगस्त १९४७ को रात्रिमें १२ बजे भारत स्वतंत्र हुआ अतः भारतमें कुछ लोग इस समयपर स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं । स्वतंत्रता दिवस तिथिनुसार मनाना असंभव है तो पश्चिमि संस्कृतिनुसार मनानेकी अपेक्षा हिंदु संस्कृतिनुसार सवेरे मनाना चाहिए । हिंदु प्रत्येक बात शुभ मुहुर्तपर करते हैं । हिंदु धर्मशास्त्रके अनुसार शुभ मुहुर्त सवेरे एवं रात्रि १२ बजे अशुभ मुहुर्त होता है ।