Menu Close

अलवर : गोमांस को पैक करके बेचनेवाला शकील खान का परिवार गिरफ्तार

गोतस्करी व भीड हिंसा के लिए कुख्यात राजस्थान के अलवर में अब एक घर से गोमास पैक करते सास व दो बहुओं को पकडा है। मौके से ४० किलो से अधिक गोमास बरामद किया है और पूछताछ में पता चला है कि, ये परिवार गोमास की आपूर्ति करता था और इनके गोदाम को भी सील कर दिया है। सूचना से क्षेत्र में तनाव फैल गया है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस के अनुसार गोविंदगढ कस्बे में एक घर में गोमास पैक करने की शिकायत मिली थी। पुलिस कार्रवाई में सास रकबरी (४८) तथा बहुएं सजीना (२४) व भूरी (२२) दो-दो किलो के पैकेट में गोमास पैक करते पाए गए। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

तीनों ने पूछताछ में बताया कि रकबरी के बेटे शकील खान और उसके साथी सत्तार ने जंगल में गाय का बछडा काटा था। पुलिस ने जंगल में उस जगह को भी तलाश कर लिया है, जहां बछडे को काटा गया था। पूछताछ में पता चले गोदाम को भी सील कर दिया गया है। तीनों ने यह भी बताया की बेटे शकील खान सहित उनके परिवार के अन्य आदमी आधा गोमास बेचने गए हैं।

शकील पुलिस की पकड से बाहर है। महिलाओं ने बताया कि हम यह काम पिछले दो साल से कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि परिवार गोतस्करी में भी लिप्त है। विधायक ज्ञान देव आहूजा ने पुलिस को तुरंत सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *