Menu Close

मंगलयान २०१४ के सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों में शामिल

न्यूयार्क : प्रतिष्ठित ‘टाइम पत्रिका’ ने भारत के ‘मंगलयान’ की मंगलगान की है यानी उसकी जमकर तारीफ की है। इस पत्रिका ने उसे २०१४ के सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों में शामिल किया है और इसे प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक ऐसी उपलब्धि बताया है, जो भारत को ‘अंतरग्रहीय अभियानों’ में पांव पसारने का मौका प्रदान करेगी।

टाइम ने मंगलयान को ‘द सुपरमार्ट स्पेसक्रॉफ्ट’ की संज्ञा दी है। पत्रिका ने कहा, ‘‘ कोई भी मंगल ग्रह पर पहली कोशिश में नहीं पहुंचा। अमेरिका नहीं कर सका, रुस नहीं कर पाया और न ही यूरोपीय देश कर पाये. लेकिन २४ सितंबर को भारत ने ऐसा कर दिखाया। ऐसा तब हुआ तब मंगलयान लाल ग्रह की कक्षा में प्रवेश कर गया, एक ऐसी उपलब्धि जो कोई अन्य एशियाई देश हासिल नहीं कर पाया ।’’

टाइम पत्रिका ने मंगल यान को २०१४ के २५ सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों में शामिल किया है जो दुनिया को ‘बेहतर, सुन्दर और कुछ मामलों में आनंददायक बनाने वाले हों ।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *