वडोदरा : गुजरात के दाहोद जिले में एक मुस्लिम युवती हिन्दू युवक के साथ घर से भागने का विरोध करते हुए भीड ने हिन्दू युवक के घर हमला कर दिया। हमला कर भीड में मौजूद लोगों ने वाहनों को आग के हवाले कर देने और एक मकान से आभूषण चुराने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, एक मुस्लिम युवती कुछ दिनों पहले हिन्दू युवक के साथ घर से भाग गर्इ थी। इसके बाद, बीते शनिवार को महिला के रिश्तेदारों और उसके समुदाय के लोगों ने जिले के सांजेली गांव में हिन्दू युवक के घर पर हमला कर दिया। सांजेली के पुलिस उप निरीक्षक एसएन बारिया ने बताया कि युवक के पिता प्रकाश भोई ने लगभग २०० की संख्या वाली भीड के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। बारिया ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि डंडों और धारदार हथियारों से लैस भीड ने उनके एक वाहन को और उनके पडोसी के एक दोपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि भीड ने घर में तोडफोड की और आभूषण लूट लिए। उन्होंने बताया कि, मुस्लिम युवती के परिवार ने २२ जुलाई को सांजेली पुलिस थाना के बाहर भूख हडताल भी की थी। दाहोद के एसपी हीतेश जोयसर ने बताया कि इलाके पर नजर रखी जा रही है और युवक-युवती का पता लगाने का प्रयास जारी हैं।
स्त्रोत : इंडिया