दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ४० साल के एक कुरान शिक्षक के १५ साल की एक भारतीय लडकी से छेडखानी का मामला सामने आया है। मीडिया की खबरों के अनुसार, स्कूली छात्रा ने बताया कि दुबई के अल-मुरक्कबात में आरोपी शिक्षक उसे पिछले तीन महीने से सप्ताह में चार बार कुरान की आयतें पढाता था। खलीज टाइम्स की खबर में कहा गया कि दुबई की एक न्यायालय में कुरान शिक्षक को छेडखानी के मामले में आरोपित किया गया है। पूलिस पूछताछ और लोक अभियोजन की जांच के दौरान आरोपी ने इल्जाम कबूल किया। परंतु उसने न्यायालय में इस आरोप को नकारा है।
अभियोजन पक्ष के दस्तावेजों के अनुसार, आरोपी बांग्लादेशी कुरान शिक्षक ने पिछले महीने पांच बार लडकी से छेडखानी की। सरकारी वकीलों ने छेडखानी के आरोप में कुरान शिक्षक को न्यायालय के हवाले किया और कानून के अनुसार सख्त सजा दिए जाने की सिफारिश की।
लडकी ने कहा, ‘मैं डर गई थी और उससे दूर हो गई थी। फिर उसने कहा कि वह दुखी है। उसने अनुरोध किया कि मैं इस बारे में किसी से कुछ न कहूं।’ शिकायतकर्ता ने अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया और खुलासा किया कि पांच अलग-अलग मौकों पर उसके ट्यूशन पढाने वाले शिक्षक ने एक ही तरह का बर्ताव किया।
स्त्रोत : इंडिया डॉट कॉम