श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पढे-लिखे युवाओं का आतंक के प्रति झुकाव का एक और मामला सामने आया है ! जहां दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में बीटेक (इंजीनियरिंग) का छात्र खुर्शीद अहमद मलिक कथित तौर पर आतंकी संगठन में शामिल हो गया। खुर्शीद के परिवारवालों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर उसकी वापसी की अपील की है !
परिवारवालों का कहना है कि अरबल गांव का रहनेवाला खुर्शीद आतंकी संगठन में शामिल हो गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। खुर्शीद पिछले कई दिनों से गायब है और उसकी मां की तबियत बेहद खराब है। खुर्शीद के भाई कय्यूम मलिक ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है। वहीं पुलिस ने कहा है कि वे हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं।
पिछले महीने भी पुलवामा में एक युवक इश्फाक अहमद वानी कथित तौर पर आतंकी संगठन में शामिल हो गया था। इश्फाक एमबीए का छात्र रह चुका है। पिछले महीने ही घाटी के रहनेवाले एक आईपीएस अधिकारी का भाई कथित तौर पर आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया था। हिज्बुल ने अपने कमांडर बुरहान वानी की मौत की दूसरी बरसी पर फोटो जारी कर दावा किया था कि आईपीएस अधिकारी के भाई शमसुल हक मेंगनू उसके साथ लड़ाई लड़ रहा है। फोटो में हक के हाथों में एके-४७ राइफल है !
इसी साल जनवरी में २६ वर्षीय मनन बशीर वानी कथित तौर पर हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया था। वानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था !
स्त्रोत : एबीपी न्यूज