श्रीक्षेत्र शनिशिंगणापुर के श्री शनैश्चर मंदिर के सरकारीकरण का एवं कर्नाटक सरकारद्वारा हज हाऊस को टीपू सुल्तान का नाम देने का निर्णय निरस्त करने की मांग !
जळगाव : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से बोदवड के तहसिलदार श्री. भाऊसाहेब थोरात को ज्ञापन प्रस्तुत कर शनिशिंगणापुर के श्री शनैश्चर मंदिर के सरकारीकरण का एवं कर्नाटक सरकारद्वारा हज हाऊस को क्रूरकर्मी टीपू सुलतान का नाम देने का निर्णय तुरंत निरस्त किए जाने की मांग की गई।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि,
स्वयं को हिन्दुत्वनिष्ठ कहलानेवाली महाराष्ट्र सरकार ने शनिशिंगणापुर के श्री शनैश्चर मंदिर के सरकारीकरण का निर्णय लिया है ! पंढरपर, तुळजापुर, शिर्डी एवं सिद्धिविनायक मंदिर सहित पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति अंतर्गत ३ सहस्र ६७ मंदिरों की संपत्ति पर कुदृष्टि रखकर सरकार ने इन सभी मंदिरों को अपने नियंत्रण में ले लिया। सरकार के नियंत्रणवाले इन सभी मंदिरों में करोडों रूपयों का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है और ऐसा होते हुए भी श्री शनैश्चर देवस्थान का सरकारीकरण किया जा रहा है ! इसलिए इस निर्णय को तुरंत निरस्त किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर हिन्दू एकता आंदोलन दल के श्री. अनिल देवकर, श्री. पंढरी हरिदास रहाणे, श्रीराम समूह के श्री. मुकुंदा महाजनसहित अन्य धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात