हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान’ !
सामूहिक उत्सव समन्वय शिविर !
जलगांव : यहां के सनातन के सेवाकेंद्र मे हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सायंकाल के ४.३० से ७.३० बजे तक ‘सामूहिक उत्सव समन्वय शिविर’ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नवरात्र मित्र मंडल के ह.भ.प. देवदत्त मोरदे महाराज, सनातन संस्था के श्री. दत्तात्रय वाघुळदे, हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती क्षिप्रा जुवेकर एवं श्री. प्रशांत जुवेकर ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात