स्त्री अधिकार के लिए लडनेवाले संगठन अब इस पर कुछ कहेंगे ? इस महिला को न्याय देने के लिए आगे आएंगे ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में निकाह हलाला का एक ऐसा मामला सामने आया है कि जिससे इंसानियत भी शर्मसार हो जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां एक महिला को पहले उसके पति ने फोन पर तीन तलाक दिया और फिर से निकाह करने के लिए महिला के ससुर से उसका हलाला करवाया गया। इसके बाद महिला गर्भवती हो गई और बाद में उसने एक बच्चे को जन्म दिया।
अब महिला का पहला पती उसे रखने को तैयार नहीं है, क्योंकि उसे शक है कि जो बच्चा पैदा हुआ है वह उसका नहीं बल्कि उसके बाप का है। महिला ने ऐलान करते हुए कहा कि वह इसके लिए अपना डीएनए टेस्ट कराने को भी तैयार है। पीडिता का आरोप है कि २०१५ में उसकी शादी उत्तर प्रदेश में संभल के एक ट्रांसपोर्टर से हुई थी परंतु कुछ दिनों बाद ही उसे दहेज के नाम पर प्रताडित किया जाने लगा जिससे तंग आकर वह अपने मां बाप के घर आ गई।
इसके बाद महिला के पति ने फोन पर उसे तलाक दे दिया। फिर से निकाह करने के लिए पीडिता के सामने हलाला की शर्त रखी गई और इसके बाद ससुर ने उसको साथ हलाला किया। पीडिता के अनुसार, इसके बाद महिला ने ३ महीने १० दिन की इद्दत पूरी की परंतु इस दौरान पती ने उससे जबरन संबंध बनाए जिससे वह गर्भवती हो गई।
इद्दत के बार फिर से महिला का निकाह अपने पहले पती के साथ किया गया। पती को जब पता चला कि वह गर्भवती है तो उसने गर्भपात कराने का दवाब बनाया परंतु महिला ने इससे इनकार कर दिया। पीडिता ने कहा है कि वह इस मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी। इस मामले पर पीडिता से केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी ने भी मुलाकात की है।
क्या है निकाह हलाला ?
निकाह हलाला एक प्रक्रिया है जिसके हिसाब से अगर पत्नी को तलाक दे दिया तो शौहर उससे तब तक दोबारा विवाह नहीं कर सकता जब तक वो एक बार फिर किसी और से शादी न कर ले। केवल शादी ही नहीं बल्कि दूसरे व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध भी बनाने होते हैं। इसके बाद जब दूसरा पती औरत को तलाक दे देगा उसके बाद ही वो अपने पहले शौहर से निकाह कर सकती है।
स्त्रोत : टार्इम्स नाऊ