नासिक : महाराष्ट्र के नासिक जिले में धर्मांध जलील खान ने विवाहेतर संबंधों में ४० वर्षीय हिन्दू महिला, उसकी विवाहिता बेटी और नातिन को कथित रूप से जला दिया !
पंचवटी पुलिस थाने के प्रभारी मधुकर काड ने बताया कि ९ महीने की नातिन की जलने से मौत हो गयी। ८० प्रतिशत झुलसी दोनों महिलाओं को नासिक के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इनकी हालत गंभीर परंतु स्थिर है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से व्यक्ति जलील खान फरार है, वह शादीशुदा है !
अधिकारियों ने बताया कि खान के महिला संगीता सुरेश देवरे (४०) के साथ पिछले एक साल से विवाहेतर संबंध थे। दोनों के बीच कल किसी मामले को लेकर कहासुनी हुई थी।
स्त्रोत : नया इंडिया