गुजरात के अहमदाबाद में एक हैरान करनेवाला मामला सामने आया है ! दरअसल, यहां की एक महिला ने अपने पति पर ‘स्पर्म’ बेचने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है !
महिला ने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि ऐसा करने से मना करने पर उसके पति ने जबरन तलाक के कागज पर दस्तखत भी करवाई ! महिला ने इस मामले में अहमदाबाद के सरखेज पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है।
महिला ओमान में पली-बढी है, परंतु २०१० में वह परिवार के साथ अहमदाबाद रहने आ गई थी। महिला के आरोप के अनुसार परिवारवालों ने उसकी शादी अफजल खान पठान के साथ करा दी। परंतु अफजल बेरोजगार था और वह बार-बार अपनी पत्नी पर दबाव डाल उसे उसकी मां के पास से पैसे लाने के लिए कहता था। मां जब तक जिंदा रही तब तक तो बेटी को घर चलाने के लिए पैसे देती रही। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि मां की मौत के बाद उसका पति भाई से पैसे मांगने के लिए दबाव बनाने लगा। परंतु महिला ने मना कर दिया।
इसके बाद महिला को जबरन अलग-अलग शहर ले जा कर उसके स्पर्म को बेचा गया। उसका पति इस तरीके से पैसे कमाने का आदी हो गया। परंतु हाल ही में खराब तबीयत की वजह से महिला ने जब स्पर्म बेचने से इनकार किया तो उससे मारपीट की गई। महिला ने बताया है कि अफजल ने उसे जबरन तलाक के कागज पर दस्तखत करवाए। बता दें कि महिला के दो बच्चे भी हैं !
स्त्रोत : आज तक