Menu Close

उतर प्रदेश के सहारनपुर में कांवडियों के भेस में दो मुस्लिम युवक पकडे

  • दोनों की बाइक की चपेट में आया पुलिसकर्मी घायल
  • जब कांवडियों की बाइक पुलिसवाले से टकराई तो हुआ चौंका देनेवाला खुलासा

सहारनपुर : उतर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने कांवडियों की भीड से दो कांवडियां भेषधारियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों युवक बाइक पर सवार होकर कांवड मार्ग पर कांवडियों के बीच घूम रहे थे ! पूछताछ में दोनों ने अपने नाम ओसामा और तैय्य्ब बताए हैं ! पुलिस नें पूछताछ के बाद इनमें से बाइक चला रहे युवक पर पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के चार्ज लगाया हैं।

आप सोच रहे होंगे कि आखिर लाखों की भीड में पुलिस ने इन छदम भेष धारियों को पहचाना कैसे ? दरअसल इन दोनों युवकों की बाइक एक पुलिसकर्मी से टकरा गई थी। यह टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिसकर्मी घायल हो गया और पुलसिसकर्मी के घायल होते ही भागने का प्रयास कर रहे इन दोनों युवकों को मौके पर ही पकड लिया गया। पहले तो पुलिस इन्हे कांवडियां ही समझ ही रही थी परंतु जब इनसे पूछताछ हुई तो इनके नाम सुनकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई !

दरअसल दोनों युवक मुस्लिम निकले और इन्होंने अपने नाम ओसामा पुत्र मोहम्मद असलम निवासी लिंक रोड नगर कोतवाली और तैयब हासिम पुत्र आरिफ निवासी पक्का बाग रायवाला थाना मंडी बताए ! यह सुनते ही पुलिस के कान खडे हो गए और दोनों से गहनता से पूछताछ की गई। दोनों ने बताया कि वह अपने एक मित्र से मिलने के लिए भगवानपुर गए थे। वापसी लौटते हुए उन्होंने पुलिस चेकिंग की परेशानी बचने के लिए कांवडियों के कपडे पहन लिए थे !

स्त्रोत : पत्रिका

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *