कोसीकलान (उत्तर प्रदेश) में हिन्दूसंगठन बैठक
कोसीकलान (उत्तर प्रदेश) : राजनीतिक परिवर्तन अथवा किसी राजनीतिक दल की सरकार के कारण हिन्दू समाज का कल्याण और रक्षा नहीं होगी; क्योंकि वर्तमान धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र की रचना ही मूलतः हिन्दूविरोधी एवं अल्पसंख्यकों के पक्ष में है !
भारतीय संविधान के द्वारा अल्पसंख्यकों को संरक्षण दिया गया है। उसके कारण इस राज्यव्यवस्था में चाहे योगी अथवा मोदी जैसे कोई भी नेता सत्ता में हों; परंतु वे हिन्दुओं का कल्याण नहीं कर सकते ! हिन्दुओं के कल्याण के लिए हिन्दुओं को धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र नहीं, अपितु धर्माधिष्ठित हिन्दू राष्ट्र ही चाहिए। सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने यहां के दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंचद्वारा आयोजित हिन्दूसंगठन बैठक में ऐसा प्रतिपादित किया।
इस अवसर पर श्री. श्रीराम लुकतुके ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य से अवगत कराया। इस बैठक के पश्चात हर १५ दिनों में एक बार धर्मशिक्षावर्ग आयोजित करना सुनिश्चित किया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात