Menu Close

जबलपुर : हिन्दू सेवा परिषद के स्वसंरक्षण प्रशिक्षण शिविर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मार्गदर्शन

प्रशिक्षण का लाभ ऊठाते हुए धर्माभिमानी एवं श्री. विनय पानवळकर

जबलपुर (मध्यप्रदेश) : हाल ही में यहां के सरसवाही क्षेत्र में हिन्दू सेवा परिषद की ओर से स्वसंरक्षण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के साधकों ने प्रशिक्षण दिया।

उस समय समिति के श्री. विनय पानवळकर, श्री. हर्षद खानविलकर एवं समिति के मध्यप्रदेश समन्वयक श्री. योगेश व्हनमारे उपस्थित थे। इस शिविर में ‘स्वसंरक्षण का महत्त्व, प्रशिक्षण के लिए साधना की आवश्यकता एवं धर्म की दृष्टि से समाज का आचरण कैसा होना चाहिए’, इन विषयों पर मार्गदर्शन किया गया। उस समय ३० से अधिक धर्माभिमानी संमिलीत हुए थे।

कार्यक्रम का उद्देश्य, प्रस्तावना एवं स्वागत हिन्दू सेवा परिषद के श्री. निखिल कनौजिया, श्री. धर्मेंद्र ठाकुर, श्री. धनराज मानाठाकुर ने किया। सूत्रसंचलन श्री. सौरभ जैन, श्री. मुकेश बर्मन एवं श्री. नितीन सोनपल्लि ने किया। समारोप का मार्गदर्शन हिन्दू सेवा परिषद के संस्थापक अध्यक्ष श्री. अतुल जेसवानी एवं समिति के श्री. योगेश वनमारे ने किया।

शिविर के समय सनातन के ग्रंथों की प्रदर्शनी एवं समिति के राष्ट्र एवं धर्म विषयक फलकों की प्रदर्शनी आयोजित की गई थी।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *