Menu Close

हिन्दुत्वनिष्ठ वैभव राऊत की गिरफ्तारी है ‘मालेगांव पार्ट २’ – हिन्दू जनजागृति समिति

कल रात से मुंबई के नालासोपारा के श्री. वैभव राऊत के गिरफ्तार होने के समाचार आ रहे हैं । वे सनातन संस्था के साधक हैं, ऐसा उल्लेख भी इन समाचारों में हैं । श्री. वैभव राऊत एक साहसी गोरक्षक हैं और वे गोरक्षा करनेवाले संगठन हिन्दू गोवंश रक्षा समिति के माध्यम से सक्रिय थे । वे हिन्दू जनजागृति समिति के सर्व हिन्दू संगठनों द्वारा मिलकर किए जानेवाले हिन्दूसंगठन के उपक्रमों, तथा आंदोलनों में सहभागी होते थे; परंतु पिछले कुछ मास से उनका किसी भी उपक्रम में सहभाग नहीं था,ऐसा हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने बताया है ।

श्री. सुनील घनवट

हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ताआें को नाहक कष्ट देना, झूठे आरोपों में फंसाने की घटनाएं अब नई नहीं हैं । मालेगांव प्रकरण, सनातन संस्था के अनेक निरपराध साधकों की गिरफ्तारी जैसे प्रकरणों से यह सिद्ध हो गया है । आज जो समाचार आ रहे हैं, उन्हें देखते हुए श्री. वैभव राऊत की गिरफ्तारी कहीं ‘मालेगांव पार्ट २’ तो नहीं, ऐसा संदेह उत्पन्न होता है । यह भी श्री. सुनील घनवट ने कहा है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *