हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें, अभियान’ !
राष्ट्रध्वज का किसी भी तरह से किया जानेवाला अपमान रोकने हेतु प्रशासन एवं पुलिस को उचित पद्धतीसे से उपाय करने चाहिए ! – श्री. सुरेश शिंदे, हिन्दू जनजागृति समिति
पुलिस एवं प्रशासन को प्रतिवर्ष ऐसा क्यों बताना पडता है ? पुलिस अथवा प्रशासन स्वयं आगे आकर राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने हेतु कोई ठोस उपाय क्यों नही करते ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात
चिपळूण : ‘राष्ट्रध्वज’ एक राष्ट्रीय अस्मिता है; १५ अगस्त एवं २६ जनवरी इन दो राष्ट्रीय त्योहारों पर राष्ट्रध्वज बडे गर्व के साथ शान से लहराए जाते हैं ! किंतु यही प्लास्टिक एवं कागद के छोटे छोटे राष्ट्रध्वज दूसरे ही दिन से सडकों पर, कचरे में एवं गंदी नालियों में पडे पाए जाते हैं ! इस प्रकार से होनेवाली राष्ट्रध्वज की विडंबना रोकने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मुंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका प्रविष्ट की गई थी। इस संदर्भ में सुनवाई करते समय न्यायालय ने शासन को प्लास्टिक एवं कागज के राष्ट्रध्वजोंद्वारा हो रहे अवमान को रोकने हेतु आदेश दिए हैं ! चिपळूण के नायब तहसिलदार को इस संदर्भ में अवगत करा कर इस संदर्भ में ज्ञापन भी दिया गया है।
इस अवसर पर हरिॐ सतनाम वारकरी संप्रदाय के ह.भ.प. बारकू बबन जावळे राजे सामाजिक प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री.विशाल राउत, श्री. प्रशांत पोतदार, श्री. प्रथमेश शिंदे, श्री. अभय विठ्ठळ जुवळे, कालुस्ते गांव के सरपंच श्री रामकृष्ण कदम, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सुरेश शिंदे, डॉ. हेमंत चाळके एवं सनातन संस्था के श्री. केशव अष्टेकर उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात