हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें, अभियान’ !
राष्ट्र के लिए त्वरित सक्रिय होनेवाले ऐसे जिलाधिकारी सर्वत्र होने चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात
अमरावती : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के अतिरिक्त जिलाधिकारी श्री. खुशालसिंह परदेसी, पुलिस आयुक्त श्री. दत्तात्रय मंडलिक, माध्यमिक शिक्षा अधिकारी की ओर से प्रशासकीय अधिकारी श्री. मनवर एवं पुलिस अधीक्षक श्री. अभिषेक कुमार को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी ने समिति के ज्ञापनानुसार जिले के सभी विभागों को राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने के संदर्भ में आदेश भेज दिए हैं। शहर में इस संदर्भ में शासकीय अभियानों में हिन्दू जनजागृति समिति को सम्मिलित होने के संदर्भ में चर्चा करने हेतु समिति के कार्यकर्ताओं ने सभी को बैठक के लिए निमंत्रित किया। साथ ही यह पत्र भेजने का भी निर्णय लिया कि, ‘शहर के सभी पाठशालाओं में समिति की ओर से यह अभियान आयोजित होने चाहिए !’
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय राष्ट्रीय बजरंग दल के जिल्हाध्यक्ष श्री. मुकुल कापसे, श्री. सुभाष मसदकर, धर्मप्रेमी श्री. अभिषेक दीक्षित, श्री. विकास पानसे, श्री. रोशन मुळे के साथ समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात