मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११६्
एएसपी को शिकायत करने पहुंची पीड़िता
अजमेर (राजस्थान) – वैशाली नगर इलाके में रहने वाली एक युवती को प्रेमजाल में फांस उसका जबरन धर्म बदलवा कर निकाह करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के समक्ष उपस्थित होकर मामले का खुलासा किया है। पीड़िता का आरोप है कि वैशाली नगर निवासी इताउद्दीन पुत्र फखरुद्दीन नाम के व्यक्ति ने उसे अपने घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर यौन शोषण किया।
आरोपी युवक ने उसके माता-पिता को बंदूक की नोक पर डरा-धमकाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के बाद उसे निकाह पढ़वाया। साथ ही, मुंह खोलने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अब वह अपने भाई का निकाह उसकी बहन से करने का दबाव बना रहा है। इस मामले में क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण की जांच सीओ राजेश मीणा कर रहे हैं।
वैशाली नगर निवासी पीड़िता ने एएसपी चौधरी को बताया कि करीब दो साल पहले इताउद्दीन, उसके भाई नाजिमुद्दीन, कुतुबुद्दीन, अजमुद्दीन, शमसुद्दीन और उसके पिता फखरुद्दीन ने धोखे से उसे वैशाली नगर स्थित अपने घर बुलाया और नशीला पेय पदार्थ पिलाया। इसके बाद इताउद्दीन ने उसके साथ दुराचार किया। इसके बाद लगातार वह यौन शोषण करता रहा।
मुंह खोलने पर परिवार को जान से मारने की दी धमकी
पीड़िता ने बताया कि इताउद्दीन ने धमकी दी कि यदि किसी को भी इसके बारे में बताया तो वह उसे और उसके परिवार के सभी लोगों को जान से मार देगा। इससे वह डर गई और उसके अत्याचार सहती रही। उसे तेजाब से भी जलाने की धमकी दी गई। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी।
शहर में चल रहा है गिरोह
पीड़िता ने एएसपी के समक्ष खुलासा किया कि शहर में भोली-भाली मासूम लड़कियों को फांसने के लिए गिरोह सक्रिय है। ये लोग स्कूल और कॉलेजों के बाहर खड़े रहते हैं। छात्राओं को अपने चंगुल में फांसने के बाद उनका यौन शोषण किया जाता है।
बंदूक की नोक पर कराया धर्म परिवर्तन
पीड़ित ने बताया कि इताउद्दीन उसके घर पर आया और बंदूक की नोक पर उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी। उसने धर्म परिवर्तन के कागजात पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए और निकाह पढ़वाया।
तीन माह पहले ही जन्मा था बच्चा
पीड़ित ने बताया कि उसने तीन माह पहले ही एक बच्चे काे जन्म दिया है। इधर, इस मामले में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने भी एएसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
स्त्रोत : भास्कर