Menu Close

उत्तर प्रदेश : गलत धर्म बता कर जिहादी युवक ने किशोरी से की शादी

मुरादनगर : मुरादनगर में राजस्थान की एक किशोरी को यहां के एक युवक की ओर से अपना गलत धर्म बताकर फेसबुक पर दोस्ती करने और गांव में बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है ! हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को किशोरी व युवक को पकडकर पुलिस के हवाले किया। वाहिनी के नगर अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए थाने में तहरीर दी है। प्रशांत का कहना है कि युवक के पास से कई फर्जी आईडी भी बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

१० दिन पहले हुई थी दोस्ती

जानकारी के अनुसार, हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि एक विशेष समुदाय के युवक ने राजस्थान निवासी एक किशोरी को अगवा करके गांव सरना में बंधक बना रखा है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने रविवार को उस मकान पर धावा बोलकर दोनों को पकड़ लिया व पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में युवक (२१ साल) ने बताया कि वह थानाक्षेत्र के ही गांव खिमावती का ही रहनेवाला है। उसने फेसबुक पर सिद्धार्थ नाम से आईडी बना रखी है और अपना असली धर्म छिपा रखा है। १० दिन पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती राजस्थान की एक १६ वर्षीय किशोरी से हुई। युवक ने बताया कि दोस्ती फौरन ही प्यार में बदल गई। इसके बाद युवती यहां आई और हम शादी के बाद साथ रहने लगे।

किशोरी कर रही युवक के साथ रहने की जिद

किशोरी का कहना है कि युवक अपना नाम सिद्धार्थ बता रहा है, उसने मंदिर में मुझसे शादी भी की है। उसका कहना है कि उसे नहीं पता कि युवक दूसरे धर्म का है। दूसरी ओर एसओ लक्षेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। किशोरी के परिवारवालों को थाने में बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि किशोरी युवक के साथ रहने की जिद कर रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *