Menu Close

इंदौर (मध्य प्रदेश) : मदरसे में बच्ची को दिनभर बंधक बनाकर पीटा

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११६

इंदौर (मध्य प्रदेश) : ग्रीन पार्क स्थित खतीजातुल कुवरा मदरसे में पढ़ने वाली १० साल की एक बच्ची को दिनभर बंधक बनाने और पीटने का मामला सामने आया है। बच्ची की मां की रिपोर्ट पर चंदन नगर पुलिस ने मदरसे के मौलाना हुमेर और हाफी हबीबुल्ला पर केस दर्ज किया है। दोनों फरार हैं।

चंदन नगर पुलिस के अनुसार, खजराना निवासी यूसुफ शाह ने बताया कि उन्होंने अपनी १० वर्षीय बच्ची सोफिया को मदरसे में पढ़ाई के लिए भेजा था, लेकिन वहां उससे जानवरों से भी बुरा बर्ताव किया गया।

ऐसे हुआ खुलासा

यूसुफ ने बताया कि दो दिन पहले उनकी पत्नी शबनम बेटे सोहेल को मदरसे में छोड़ने गई थी। तब उसने बच्ची से मिलना चाहा। बच्ची आई तो वह रोने लगी और मां को अपने पीठ पर पड़े घाव दिखाए। उसकी बातें सुनकर सभी के होश उड़ गए।

पहले मौलाना, फिर हाफी ने पीटा

बच्ची ने मां को बताया कि उस पर बच्चों के रुपए फाड़ने, चोरी करने और सिपारा फाड़ने का आरोप लगाया गया था। उसके बाद मौलाना ने सुबह ८ से १२ बजे तक बच्ची को अपने साथ एक कमरे में बंद कर लिया और डंडे से पीटा।

कुर्सी जैसा खड़ा कर दिया

जब मौलाना १२ बजे कहीं चला गया तो उसे हाफी ने बुलाया और कुर्सी जैसा बनाकर खड़ा कर दिया। बच्ची दर्द के मारे कराह रही थी, लेकिन किसी को तरस नहीं आया। उसे लघुशंका और पानी पीने के लिए भी नहीं जाने दिया गया। उसने कपड़ों में ही पेशाब कर दी थी। शाम ४ बजे उसे छोड़ा गया। साथ ही किसी को नहीं बताने की धमकी दी गई।

बच्ची ने बताया कि उसे गरम चिमटे से भी पीटने का प्रयास किया गया था। इसके बाद उसकी मां उसे घर ले आई और खजराना के लोगों को जानकारी दी। उन्होंने सीधे थाने जाने को कहा। उधर, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में मदरसे में छापा भी मारा, लेकिन वे नहीं मिले। -नप्र

स्त्रोत : नई दुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *