हरियाणा के यमुनानगर में एक ५५ साल के पति के अधेड पत्नी को तीन तलाक देकर दूसरा निकाह करने का मामला सामने आया है । मामला थाने पहुंचा परंतु पंचायत ने थाने से बाहर समझौता करवाकर पति को दूसरी पत्नी के साथ घर भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना छछरौली कस्बे की है । जहां ५० साल की अख्तरी को उसके पति मुनफैद ने तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया । आरोप है कि अख्तरी का पति अपने मामा की जवान बेटी को लाकर घर में रख रहा था । जब घर पर इसका विरोध हुआ तो उसने मामा की ३० साल की बेटी के साथ निकाह कर लिया और पहली पत्नी अख्तरी को तीन तलाक दे दिया ।
पीडिता की मानें तो उसके पति अपने मामा की लडकी को लाकर घर पर ही रह रहा था । जब उसने इसका विरोध किया तो मुनफैद ने उसकी जमकर पिटाई कर दी । इसके बाद मुनफैद ने उसे तलाक दे दिया । अख्तरी की मानें तो उसका सब कुछ खत्म हो गया है क्योंकि इस उम्र में वह किसी ओर से निकाह भी नहीं कर सकती ।
बता दें कि, मुनफैद और अख्तरी के चार बच्चे हैं, जो शादीशुदा हैं । अख्तरी की बहुएं भी खुद बच्चों की मां हैं । अख्तरी की बहुएं भी अब इस बात का विरोध कर रही हैं, जबकि आसपास की कई महिलाएं भी इस मामले में कह रही हैं कि महिला को तीन तलाक देना सही नहीं है ।
स्त्रोत : न्युज १८