Menu Close

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा सिंधुदुर्ग में वाहनफेरी के माध्यम से आवाहन !

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !

वाहनफेरी में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें एवं उसका अनादर न हो, इस ओर ध्यान दें’, ऐसा आवाहन किया जा रहा था !

भारतमाता की प्रतिमा का पूजन करते हुए श्री. संजय गावडे

मालवण : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सिंधुदुर्ग जिले में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें, अभियान’ चलाया गया। इसीके अंतर्गत पुलिस प्रशासन, प्रशासकीय अधिकारी, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ज्ञापन प्रस्तुत करना, क्रांतिकारकों की जानकारी देनेवाले व्याख्यानों का आयोजन, वाहनफेरी के माध्यम से समाज का उद्बोधन करना आदि माध्यमों से जागृति की जा रही है। समाज के सभी स्तरों से इस अभियान को अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ ! इसीका एक भाग के रूप में मालवण में स्वतंत्रतादिवस की पूर्वसंध्या पर १४ अगस्त को एक वाहनफेरी निकाल कर जनजागृति की गई।

इस समय सभी को ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान कर उसका अनादर न हो, इसका ध्यान रखने’ का आवाहन किया गया।

इस फेरी का प्रारंभ देऊळवाडा के श्री देव नारायण मंदिर से हुआ। उससे पहले धर्मप्रेमी श्री. संजय गावडे के हाथों भारतमाता की प्रतिमा का पूजन किया गया। सनातन के सद्गुरु सत्यवाद कदमजी ने भारतमाता की प्रतिमा को पुष्पहार समर्पित किया। मालवण के डॉ. सुभाष दिघे के हाथों श्रीफल चढ़ाया जाने के पश्चात फेरी का प्रारंभ होकर नगर बसस्थानक, भरड नाका, मंडी पेठ, नगर वाचन मंदिर से होती हुई फोवकांड पिंपळ यहां आनेपर फेरी का समापन हुआ।

इस अवसर पर मालवण की धर्मप्रेमी श्रीमती वैदेही महेश जुवाटकर एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दैवेश रेडकर ने उपस्थित धर्मप्रेमियों का मार्गदर्शन किया। श्रीमती शिवानी रेडकर ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया।

वाहनफेरी के समापन अवसर पर उपस्थित राष्ट्रप्रेमी नागरिक

क्षणिकाएं

१. इस फेरी में भैरवी सक्षम महिला ढोल-ताशा पथक और स्वराज्य महिला ढोल-ताशा पथक इन पथकों ने पारंपरिक वेशभूषा में सहभाग लिया !

२. इस फेरी में ५० दोपहिया वाहनचालक अपने वाहनों को भगवा ध्वज लगा कर सहभागी हुए !

३. वर्षा होते हुए भी कोई भी धर्मप्रेमी फेरी से बाहर नहीं गया !

४. मार्ग से आने-जानेवाले लोग रुक रुक कर विषय को समझ कर ले रहे थे, साथ ही अपने भ्रमणभाष संचों पर फेरी का ध्वनिचित्रीकरण भी कर रहे थे !

५. फेरी के समापन अवसर पर सहभागी महिला ढोल-ताशा पथकों के प्रति जब आभार व्यक्त किये गए, तब इस दल की महिला सदस्यों ने कहा कि इस फेरी में सहभागी होना हमारा राष्ट्रकर्तव्य है, हम हर वर्ष इस फेरी में सहभागी होंगे !

६. इस फेरी में ‘भारतमाता की जय’, ‘वन्दे मातरम्’ आदि उत्स्फूर्तता के साथ दिए गए जयघोषों से परिसर गूंज उठा !

आभार

कुंभारमठ, मालवण के होटल जानकी के मालिक श्री. विनय गावकर ने फेरी के लिए अपना चौपहिया वाहन उपलब्ध कराने के साथ ही संपूर्ण फेरी में वाहन चलाने की भी सेवा की ! फोवकांड रिक्शाचालक संगठन ने फेरी के समापन के लिए स्थान उपलब्ध करवाया। साथ ही पूजन के लिए महापुरुष देऊळवाडा बालगोपाल मंडल ने जगह उपलब्ध कराई।

इनके साथ ही इस फेरी में सहयोग देनेवाले सभी के प्रति हिन्दू जनजागृति समिति आभार व्यक्त करती है !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *