Menu Close

देवद (पनवेल) के सनातन आश्रम में परात्पर गुरु पांडे महाराजजी के शुभहाथों ‘श्री गणेश पूजा एवं आरती’ इस एंड्रॉईड अ‍ॅप का उद्धाटन

‘श्री गणेश पूजा एवं आरती’ एंड्रॉईड अ‍ॅप’ का उद्धाटन

‘श्री गणेश पूजा एवं आरती’ इस एंड्रॉईड अ‍ॅप’ का उद्धाटन करते हुए परात्पर गुरु पांडे महाराज

देवद (पनवेल) :श्री गणेश पूजा एवं आरती’ इस ‘एंड्रॉईड अ‍ॅप’ का उद्धाटन यहां सनातन के आश्रम में परात्पर गुरु पांडे महाराजजी के शुभहाथों १२ अगस्त को हुआ ! इस अ‍ॅप में ‘गणपति की उपासना एवं उस संदर्भ में धार्मिक कृत्य करने की शास्त्रीय पद्धति, उनका कारण एवं लाभ’ इस विषय की जानकारी दी है। हरएक व्याक्तिद्वारा ईश्वरप्राप्ति के लिए हो रहे प्रयत्न अध्यात्मशास्त्रीय दृष्टिकोण से हों और उनका फल प्राप्त हो’, यही दृष्टिकोण ‘गणेश पूजा एवं आरती’ इस अ‍ॅपद्वारा देने का प्रयास किया है।

मनुष्य का जीवन ईश्वरप्राप्ति के लिए ही है, इसका अवलोकन गणेशतत्त्व करवाता है ! – (परात्पर गुरु) पांडे महाराज

एंड्रॉईड अ‍ॅप’ के उद्धाटन के समय मार्गदर्शन करते हुए परात्पर गुरु पांडे महाराजजी बोले, ‘‘श्री गणेश देवता ही ॐकार स्वरूप हैं। उनसे ही वेदों की निर्मिति हुई है। श्री गणेश, निर्गुण ब्रह्म एवं सगुण सृष्टि को जोडनेवाले हैं। श्री गणेश स्वसं वेद्य आत्मशक्ति हैं। ॐकारस्वरूप दर्शक एवं ब्रह्मतत्त्व हैं। इसलिए श्री गणेश की वंदना कर, प्रत्येक कार्य करने से सफलता मिलती है। मनुष्य का जीवन ईश्वरप्राप्ति के लिए हैं, इसकी पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। इसका अवलोकन गणेशतत्त्व करवाता है। अथर्वशीर्ष में गणेश विद्या है। श्री गणेश अथर्वशीर्ष के २१ पाठ २१ दिन करने पर प्रचीति अवश्य आती है। अथर्वशीर्ष गणक ऋषि की अनमोल देन है। ईश्वरप्राप्ति के लिए गणेशतत्त्व आवश्यक है !”

क्षणिकाएं

१. इस अवसर पर परात्पर गुरु पांडे महाराजजी ने संपूर्ण अथर्वशीर्ष कहा। उन्होंने अंत में गणेशतत्त्व की वंदना भी की !

२. परात्पर गुरु पांडे महाराजजी ने स्वयं रचित ‘श्री गणेश अध्यात्म दर्शन’ इस ग्रंथ का उल्लेख कर बताया कि उसमें श्री गणेश के संदर्भ में सर्व शास्त्रीय जानकारी दी है।

श्री गणेशचतुर्थी के निमित्त से गणेशभक्तों के लिए अनमोल भेट

सनातन संस्था के ‘गणेशपूजा एवं आरती’ इस एंड्रॉईड ‘अ‍ॅप’ की विशेषताएं . . .

१. श्री गणेश पूजाविधि कैसे करें ?

२. आरती संग्रह एवं नामजप (ऑडिओसहित)

३. श्री गणपति अथर्वशीर्ष (ऑडिओसहित)

४. अन्य भी बहुत कुछ

यह अ‍ॅप मराठी, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है !

आज ही डाउनलोड करें और अपने मित्र और सगे-संबंधियों को आगे दी गई लिंक शेअर करें ! : https://www.sanatan.org/ganeshapp

इसके साथ ही ऊपर दिया गया क्यूआर कोड (QR code – क्विक रिस्पॉन्स कोड)’ स्कॅन करने पर ही यह अ‍ॅप आप डाऊनलोड कर पाएंगे !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *