Menu Close

मध्य प्रदेश : खजराना में ‘बंगाली कॉलनी’ के हिन्दुआें को न्याय दिलाने १९ अगस्त को धरणा प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के खजराना में बांग्लादेश से विस्थापित हिन्दुओं के पुनर्वास हेतु शासन की ओर से ५ एकड गौचरण की भूमि दी गई है। यह भूमि बांग्लादेश से विस्थापित हिन्दुओं को ‘बंगाली कॉलनी’ के नाम से बस्ती निर्माण हेतु दी गई; परंतु इस ५ एकड भूमि में से ३ एकड भूमि पर पास के धर्मांधों ने अतिक्रमण किया  है और वहां पर धर्मांधोंद्वारा अनेक अवैध कृत्य किए जा रहे हैं।

बता दे कि, पिछले ५० वर्षों से अधिक समय से खजराना क्षेत्र मे रह रहे ९० से अधिक हिन्दू परिवारों के साथ धार्मिक व राजनैतिक रूप से भेदभाव हो रहा है। आज भी वहाँ पर ड्रेनेज लाइन, सी.सी.टी.वी कैमरा, धर्मस्थल की बाउंड्री वाल, जैसी मौलिक सुविधाए भी इसलिए नही दी गयी है, क्योंकी वहाँ का बहुसंख्यक समाज ऐसा नही होने के लिए जनप्रतिनिधियों पर वोट बैंक का नकारात्मक दबाव बनाए रहता है। और नेता भी वोट के लिए हिन्दूआें के साथ सौतेला व्यवहार करते आ रहे है।

शासन एवं प्रशासन की ओर से बांग्लादेशी हिन्दू विस्थापितों की समस्याओं की निरंतर उपेक्षा की जाने से अब हिन्दू समाज के संतो और अन्य सामाजिक और हिन्दू संगठनों की अगुवाई मे ‘सर्व हिन्दू कल्याण एवं उत्थान समिति, इंदौर’ ने रविवार, १९ अगस्त २०१८ को होलकर प्रतिमा, बंगाली चाैराहे पर दाेहपर ३ बजे धरणा प्रदर्शन का आयोजन किया है।

यह भी पढें : बांग्लादेश से विस्थापित हिन्दुओं की मध्य प्रदेश में हुई दयनीय स्थिति एवं उसकेद्वारा मध्य प्रदेश में अराजकता का हो रहा अनुभव !

प्रदर्शन की प्रमुख मांगे इस प्रकार है . . .

१. हिन्दुआें को उस समय केन्द्र शासन द्वारा दि गई कुल ५ एकड जमीन को अतिक्रमण मुक्त करके, सीमांकन करके उन्हे वापस दिया जाए।
२. संपूर्ण बंगाली कॉलोनी मे ड्रेनेज लाइन का कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाए।
३. संपूर्ण बंगाली कॉलोनी मे महिलाओं बच्चों की सुरक्षा के लिए १५-२० सी.सी.टी.वी कैमरा लगाए जाए, एवं उसकी मॉनिटरिंग थाने से हो।
४. हिन्दुओं के धर्मस्थल की अधुरी बाउंड्री वाल का कार्य तत्काल पूरा किया जाए।
५. वहां पर हिन्दू अल्पसंखक होने के कारण उन्हे सुरक्षा प्रदान की जाए।

सभी से अनुरोध है कि हिन्दूआें के साथ हो रहे भेदभाव के विरोध में धरने मे सम्मिलित होकर हिन्दुओं को न्याय दिलाने की इस लडाई मे सहभागी हो !

निवेदनकर्ता,
सर्व हिन्दू कल्याण एवं उत्थान समिति, इंदौर
संपर्क – 9425351792 / 9993071888

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *