हिन्दू जनजागृति समिति का उपक्रम : ‘संपूर्ण वन्दे मातरम्’ का गायन
चोपडा : ७२ वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सवेरे ८ बजे छत्रपति शिवाजी चौक पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘संपूर्ण वन्दे मातरम्’ के गायन का आयोजन किया गया था। चोपडा नगर की नगराध्यक्षा श्रीमती मनिषाताई चौधरी के शुभहाथों प्रथम भारतमाता की प्रतिमा का पूजन एवं माल्यार्पण किया गया। अपने भारत में बंकिमचंद्र चैटर्जी लिखित वन्दे मातरम् ५ पदों का है ; परंतु अभी केवल २ ही पदों में गाया जाता हैं ! इस अवसर पर ‘संपूर्ण वन्दे मातरम्’ गीत गाया गया।
इस अवसर पर उपनगराध्यक्षा श्रीमती सुप्रिया सनेर, गुटनेता श्री. जीवन चौधरी, स्वीकृत नगरसेवक श्री. प्रकाश पाटिल, भाजपा नगराध्यक्ष श्री. नरेंद्र पाटिल तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं के साथ अनेक नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे।
स्वतंत्रता के लिए प्रेरित करनेवाला महामंत्र ‘वन्दे मातरम्’ यहां सुने :
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात