Menu Close

डिचोली (गोवा) : गोवंश रक्षा अभियान एवं हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से बुडकुलो (मटकी) फोडकर राज्य सरकार एवं विधायकों का निषेध !

गोवा सरकारद्वारा नियमों को ठुकरा कर बकरी ईद के उपलक्ष्य में गोवा मांस प्रकल्प आरंभ करने के लिए अनुज्ञप्ति प्रदान किए जाने का प्रकरण !

Goa : Meat complex gets provisional NOC ahead of Eid – Factories and Boilers Minister Vijai Sardesai

डिचोली (गोवा) : गोवंश रक्षा अभियान एवं हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से डिचोली में १८ अगस्त को गोवा सरकारद्वारा नियमों को ठुकरा कर बकरी ईद के उपलक्ष्य में उसगाव के मांस प्रकल्प के आरंभ की अनुज्ञप्ति दी जाना, साथ ही गोसेवा करनेवाले गोरक्षकों के विरोध में आधारहीन आरोप लगानेवाले विधायकों का बुडकुला (मटकी) फोडकर अपना निषेध व्यक्त किया !

गोमंतक हिन्दू प्रतिष्ठान, शिवयोद्धा संगठन, गायत्री परिवार, भारत माता की जय संगठन, हिन्दू जनजागृति समिति, शिवप्रेमी एवं गोप्रेमियों ने इस आंदोलन में सहभाग लिया। गोवा सरकार के मंत्री विश्‍वजीत राणे, मंत्री विजय सरदेसाई, मंत्री माविन गुदिन्हो, विधानसभा के उपसभापति माईकल लोबो, विधायक फ्रान्सिस सिल्वेरा, विधायक नीलेश काब्राल, विधायक चर्चिल आलेमाव, साथ ही गोवा सरकार के नामों का बुडकुला (मटकी) फोडकर उनका निषेध किया गया !

इस अवसर पर आंदोलन की प्रस्तावना करते हुए श्री. हनुमंत परब ने कहा, बकरी ईद को मनाने के लिए हमारा विरोध नहीं है; परंतु गोवंश की हत्या करने के लिए हमारा विरोध है ! बंगाल एवं केरल में सर्वाधिक संख्या में गोवंश की हत्या की जाती है; इसलिए आज उस क्षेत्र में बाढ की आपदा उत्पन्न होकर अराजक फैल गया है। इस समय गोमंतक हिन्दू प्रतिष्ठान के श्री. शैलेंद्र वेलिंगकर ने कहा, जो पंथ भाजपा की ओर कभी झुका नहीं है और न ही कभी आगे झुकेगा, उस पंथ के तुष्टीकरण के लिए गोवा सरकार हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड कर रही है ! वास्तव में भारत की संकल्पना हिन्दू संस्कृति पर आधारित है। सरकार इसी संस्कृति को ही नष्ट करने का प्रयास कर रही है !

इस समय विविध संगठनों के पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *