Menu Close

उत्तर प्रदेश : औरैया पुजारी हत्याकांड का खुलासा, पांच धर्मांध आरोपी गिरफ्तार

इस देश की मीडिया और देश में एक्टिव लिंचिंग गैंग जो लिंचिंग लिंचिंग करता रहता है वो इस मामले पर खामोश है, मीडिया जितना ज्यादा हो सके इस खबर को दबाने में लगी है और बुद्धिजीवी तत्वों के मुह में तो दही सी जमी हुई है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

औरैया : उत्तर प्रदेश में औरैया के बिधूना क्षेत्र में मंगलवार को कुन्दरकोट गांव के मंदिर में दो पुजारियों की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक नागेश्वर सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुन्दरकोट गांव में स्थित भयानक नाथ मंदिर में १४ अगस्त की देर रात धर्मांधो ने धावा बोलकर दो पुजारियों लज्जा राम यादव उर्फ तिवारी निवासी बंजरा हार एरवा कटरा औरैया तथा हरभजन निवासी राम सितौरा इटावा की हत्या कर दी थी। बदमाशों ने तीसरे पुजारी रामसरन निवासी बीबीपुर औरैया को घायल कर दिया था।

उन्होंने बताया कि शनिवार को इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों सलमान, नदीम, शहजात, मजनू उर्फ नाज और जब्बार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन तमंचे, एक चाकू और लूटी गई नगदी के १६८८ रुपए एवं कुछ अन्य सामान बरामद किया। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की सात टीमें गठित की गई थी। हत्या का कारण पुजारियोंद्वारा गोकशी करनेवालों के बारे में सूचना देना और उनका विरोध करना प्रकाश में आया है !

ऐसे बांध कर मारा था दो पुजारियों को . . . (Photo Credit: IANS)]

पकडे गए आरोपी गोकशी करनेवाले हैं। गौरतलब है कि इस घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर तोडफोड़ भी की थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने तत्कालिक प्रभाव से बिधूना थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र और आरक्षी इस्लाम को निलंबित कर दिया था।

स्त्रोत : नया इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *