मदरसों के अंदर बडे पैमाने पर बाल शोषण के कई मामले सामने आए हैं। ऐसी ही एक शर्मसार कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की है। यहाँ मदरसे के एक शिक्षक ने छात्राओं को कपडे बदलते हुए देखने के लिए मदरसे में लगे CCTV कैमरों का उपयोग किया।
ऑपइंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, बरवन छतर दास गाँव के मुस्तफा दारुल उलूम मदरसा में हुए इस घृर्णित कृत्य की रिपोर्ट हाटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई है। दरअसल, मदरसे में बीते १५ अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यहां पढने वाली छात्राओं ने इन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। सुरजीत सिंह, पवन सिंह, सुबोध गौड, किशन सिंह आदि द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राएँ मदरसे के जिस कमरे में कपडे बदल रही थीं, उस कमरे का सीसीटीवी कैमरा अध्यापक सुलेमान अंसारी ने चालू कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, सुलेमान अंसारी काफी देर तक कैमरा चालू करके छात्राओं को कपडे बदलते देखता रहा। उसकी इस हरकत पर जब एक बच्चे की नजर पडी तो उसने इसकी सूचना छात्राओं को दे दी। इसके वाद वो सभी छात्राएँ सुलेमान अंसारी के पास पहुँची और विरोध जताया। इस पर अंसारी ने उन्हें डराया-धमकाया कि अगर उन्होंने इस बात का विरोध किया तो वो मदरसे से उनका नाम काट देगा और उन्हें मदरसे से बाहर निकाल देगा।
इस बात की खबर जब छात्राओं के परिजनों और आसपास के ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने सुलेमान अंसारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उन्होंने उससे अपने किए की माफी माँगने को कहा। बजाए अपनी गलती मानने के सुलेमान अंसारी झगडे पर उतारू हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने सुलेमान अंसारी और मदरसे के प्रबंधन के खिलाफ आईपीसी की धारा ३५४ ग के तहत मुकदमा दर्ज किया है।