रत्नागिरी में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !
रत्नागिरी : यहां के जयस्तंभ परिसर में विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से १८ अगस्त के दिन सुबह १० से दोपहर १ की अवधि में हिन्दू धर्म पर हो रहें आघातों के विरोध में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया। इस आंदोलन को संबोधित करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के जिला समन्वयक श्री. विनोद गादीकर ने कहा कि अपना देश हिन्दू बहुसंख्यक होते हुए भी हिन्दुओं पर ही निरंतर अन्याय हो रहा है। इसीलिए हिन्दुओें को निरंतर आंदोलनें करनी पडती है ! धर्म पर होनेवाले आघातों के संदर्भ में हिन्दुओं को सदैव जागृत रहना अत्यंत आवश्यक है !
आंदोलन में कुल मिलाकर १०० धर्मप्रेमी उपस्थित थे। इस आंदोलन के पश्चात जिलाधिकारी को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी श्री.फड ने इस ज्ञापन का स्वीकार किया।
श्री. गादीकर ने आगे कहा कि, हिन्दुओं के एक-एक मंदिर का सरकारीकरण किया जा रहा है। सरकारीकरण किए गए मंदिरो की स्थिति ऐसी दिखाई देती है कि वहां नि:स्संकोच रुप से भ्रष्टाचार चल रहा है ! शिर्डी के श्री साईं मंदिर के प्रसाद के घी में झिंगुर पाये गए। इसका अर्थ यह कि भक्तों को दिए जानेवाले प्रसाद में भी भ्रष्टाचार हो रहा है ! श्रद्धालु एवं भक्तों के प्राणों से खेलनेवाले मंदिर व्यवस्थापन से संबंधित सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात