Menu Close

मुर्शिदाबाद : कक्षा ११ का छात्र मो. इस्लाम १२ पिस्तौल, ८४ कारतूस के साथ गिरफ्तार

इस महत्वपूर्ण समाचार के लिए मीडिया में कही भी कवरेज नहीं है क्योंकि गिरफ्तार व्यक्ति शांतिप्रिय समुदाय से संबंधित है ! अगर गिरफ्तार हिन्दू होता तो मीडिया और धर्मनिरपेक्षतावादियों ने, ‘हिंदू आतंकवाद’, ‘हिंदू आतंकवादी’ आदि चिल्लाना शुरू कर दिया होता ! अब हिन्दुओं को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है और इन हिन्दू विरोधी मीडिया चैनलों का पूरी तरह से बहिष्कार करना चाहिए ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुर्शिदाबाद जिले से हथियारों का बडा जखीरा बरामद किया है, इसके साथ ही पुलिस ने एक १९ वर्षीय छात्र को भी घटना से गिरफ्तार किया है । मुर्शिदाबाद के चन्दर मोरे इलाके से बारह ७.६५ पिस्तौल, २४ मैगजीन्स और चौरासी ७.६५ की कारतूस बरामद की है । पुलिस के अनुसार उन्हें घटनास्थल से अन्य विवादित सामग्री भी बरामद की है । हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार गिरफ्तार किए गए १९ वर्षीय छात्र का नाम मो. इस्लाम है।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मुर्शिदाबाद के चन्दर मोरे इलाके में छापेमारी की थी, जहाँ से उन्हें उपरोक्त सामग्री बरामद हुई है, पुलिस का मानना है कि इतने बडे हथियार के जखीरे के पीछे किसी आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है । (अगर कोर्इ हिन्दू गिरफ्तार होता है तो मीडिया हिन्दू संगठन का नाम लेकर हिन्दुआें को आतंकी संबोधित करती फिर अब इस घटना में केवल आतंकी संगठन एेसा उल्लेख क्यो ? देश में इतने आतंकी संगठन है, उनका नाम मीडिया क्यो नही लेती ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति) गौरतलब है कि इन दिनों असम और पश्चिम बंगाल में NRC का मुद्दा गरमाया हुआ है, ऐसे में पुलिस को शंका है कि इस सामग्री का उपयोग हिंसा भडकाने के लिए किया जा सकता था ।

आपको बता दें कि इससे पहले भी १० अगस्त को मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाने की पुलिस ने हथियारों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था । तस्करों के पास से पुलिस ने तीन देसी पिस्तौल, १४ मैगजीन, सात ७.६५ एमएम की पिस्तौल  व १० जिंदा कारतूस जब्त किया था । गिरफ्तार तस्करों कि पहचान मालदा जिले के कलियाचक थाना क्षेत्र के कलिकापुर गांव निवासी मोहम्मद अलेमुल व दूसरा उसी थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी वाहिद मोमिन के रूप में हुई थी ।

स्त्रोत : न्युज Track

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *