Menu Close

नालासोपारा प्रकरण में गैरकानूनी वर्तन करनेवाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करें ! – जळगांव के हिन्दूत्वनिष्ठों की एकमत से मांग

जळगांव में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !

आंदोलन में सम्मिलित धर्माभिमानी हिन्दू

जळगांव (महाराष्ट्र) : १८ अगस्त को जळगांव महापालिका के सामने हिन्दूत्वनिष्ठोंद्वारा राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन आयोजित किया गया। उस समय मुंबई के आतंकवाद विरोधी पथक ने (एटीएस) नालासोपारा (जिला पालघर) के गोरक्षक श्री. वैभव राऊत, श्री. शरद कळस्कर एवं श्री शिवप्रतिष्ठान, हिन्दुस्थान के श्री. सुधन्वा गोंधळेकर को स्फोटक पास रखने के प्रकरण में बंदी बनाया गया है; किंतु इस बात की कार्रवाई करते समय आतंकवाद विरोधी पथक के पुलिसकर्मियों ने गैरकानूनी वर्तन किया। अतः हिन्दूत्वनिष्ठों ने आंदोलन के समय उन पर कार्रवाई करने की मांग एकमत से की !

आंदोलन के पश्चात हिन्दूत्वनिष्ठों की मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में गृहशाखा के श्री. वांधेकर को प्रस्तुत किया।

उस समय हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती क्षिप्रा जुवेकर की ने ऐसी मांग की कि, ‘आसाम में बांग्लादेशी घुसपैठ कौन एवं मूल आसामी नागरिक कौन, इसकी जानकारी देनेवाली ‘नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन’ की प्राथमिक सूचि प्रकाशित होने के पश्चात कांग्रेस के साथ अनेक राजनीतिक दलों ने ‘हल्लाबोल’ आरंभ किया ! घुसपैठी मुसलमानों ने अब एक राष्ट्रीय समस्या का रूप धारण किया है। अतः केवल आसाम के बांग्लादेशी घुसपैठिये ही नहीं, तो पूरे देश में घुसे बांग्लादेशी, पाकिस्तानी एवं रोहिंग्या मुसलमान घुसपैठियों को भी त्वरित देश से बाहर निकालें !’

जय माता दी ग्रुप के श्री. राज नागदेव ने भी कहा कि, ‘अवैध घुसपैठियों की समस्या के संदर्भ में राजनीति करने की अपेक्षा गंभीरता से देखने की आवश्यकता है !’

साथ ही उस समय समिति के श्री. प्रशांत जुवेकर ने ऐसी मांग की कि, ‘शिर्डी के श्री साईबाबा संस्थान में मंदिर के लिए उपयोग किए जानेवाले घी में कॉक्रोच (तिलचट्टे) पाये जाने का गंभीर प्रकार निदर्शन में आया है ! प्रसाद के लिए उपयोग किए जानेवाले घी में कॉक्रोचं पाया जाना, यह बात देवपूजा की पवित्रता को नष्ट करना एवं भक्तों के आरोग्य के साथ खिलवाड करने के समान है ! अतः इस प्रकरण से संबंधित न्यासी, अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कडी कार्रवाई करें !’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *