Menu Close

झारखंड : र्इद के दिन हो रही गोहत्या के विरोध मे कारवार्इ के लिए आर्इ पुलिस पर धर्मांधों ने फेंके गये बम

महेशपुर/राजमहल/पाकुड : महेशपुर के डांगापाडा व राजमहल के मुग्लानीचक में प्रतिबंधित पशु की हत्या मामले की जांच करने पहुंची पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों पर धर्मांधो ने पथराव किया। पुलिस ने उग्र लोगों को तितर बितर करने के लिए अश्रुगैस के गोले छोडे, वहीं उग्र भीड की ओर से पुलिस पर फायरिंग की जाने लगी और बम फेंके गये।

इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं पथराव में हिरणपुर के थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह तथा हवलदार हरेराम मिश्रा समेत पांच जवान घायल हो गये। भीड को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा।

घटना की सूचना मिलने पर डीसी दिलीप कुमार झा व एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल लगभग २ बजे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने एक अल्पसंख्यंक समुदाय के लोगों को समझाने का प्रयास किया। लोगों के अडे रहने के कारण इलाके में धारा १४४ लागू कर दिया गया है। कुल ८ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राजमहल में भी शांति व्यवस्था बिगाडने का प्रयास

राजमहल थाना क्षेत्र के मुग्लानीचक में प्रतिबंधित पशुओं की हत्या करने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को विरोध का सामना करना पडा। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी। इसके बाद एसडीओ, एसडीपीओ सदल-बल गांव पहुंचे। पदाधिकारियों ने अल्पसंख्यंक समुदाय के लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया।

इसके बाद प्रतिबंधित मांस को कब्जे में लेकर थाना लाया गया। खबर लिखे जाने तक प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी उदय शंकर गोस्वामी के बयान पर एक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही थी। प्रतिबंधित मांस को जांच के लिए लैब भेजा गया है।

स्त्रोत : प्रभात खबर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *