मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष द्वितीया, कलियुग वर्ष ५११६्
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करके राज्य को ‘आतंकवाद का गढ़’ बनाने का आरोप लगाते हुए भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि राज्य सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है।
आदित्यनाथ ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा,
‘‘वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति की वजह से प्रदेश आतंकवाद के गढ़ में तब्दील हो गया है। यहां हूजी, सिमी, लश्कर, जमात और कई अन्य आतंकवादी संगठनों ने अपने अड्डे बना लिये हैं और बद्र्धमान विस्फोट से यह बात साबित हो गई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज बंगाल देश का सबसे असुरक्षित राज्य है। यहां कोई बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के बारे में बात नहीं करता। बांग्लादेश में हिंदुओं के संहार पर पश्चिम बंगाल में जिस तरह की प्रतिक्रिया की अपेक्षा थी, वैसी देखने को नहीं मिल रही।’’
स्त्रोत : पंजाब केसरी