हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें, अभियान’ !
अमरावती : १५ अगस्त के दिन जिले के पंटवटी चौक, अमरावती एवं दर्यापुर तहसिल में राष्ट्रध्वज का सम्मान करें, अभियान एवं क्रांतिकारकों की जानकारी देनेवाले फलकों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत जमा किये गए (फटे हुए, सडकों पर बिखरे पडे) संग्रहित राष्ट्रध्वज जिलाधिकारी एवं तहसिल में तहसिलदार के पास एकत्रित किए जाएंगे।
दर्यापुर
दर्यापुर के उपक्रम में १० धर्मप्रेमियों ने दायित्च लिया। यहां पर प्रबोधन करनेवाली चित्रफीत / वीडियो ४ दिन तक ‘‘डिजिटल स्क्रीन’’ पर दर्शाया गया ! इसके परिणामस्वरुप इस क्षेत्र में प्लास्टिक के राष्टध्वजों का विक्रय रुक गया ! चित्रफीत / वीडियो दिखाने के लिए धर्मप्रेमियों ने स्वयं आगे आकर ध्वनिक्षेपक यंत्रणा की व्यवस्था उपलब्ध कराई। धर्मप्रेमियों ने १६ अगस्त को भी सडकों पर बिखरे पडे प्लास्टिक राष्ट्रध्वज एकत्रित कर तहसिलदार के पास जमा किए।
अमरावती
अमरावती शहर में ८ धर्मप्रेमी उस्फूर्त रुप से इस अभियान में सम्मिलित हुए थे। व्याख्यान सुन कर यहां एक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने एक संस्कारवर्ग आयोजित करने की मांग की !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात